Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

टीवी एंकर की बालाकोट एयरस्ट्राइक संबंधी WhatsApp Chat मामले में विपक्ष ने की जांच की मांग

टीवी एंकर की बालाकोट एयरस्ट्राइक संबंधी WhatsApp Chat मामले में विपक्ष ने की जांच की मांग मुंबई पुलिस की ओर से एक कोर्ट में मशहूर टीवी एंकर ...

टीवी एंकर की बालाकोट एयरस्ट्राइक संबंधी WhatsApp Chat मामले में विपक्ष ने की जांच की मांग

मुंबई पुलिस की ओर से एक कोर्ट में मशहूर टीवी एंकर अर्नब गोस्‍वामी की व्‍हाट्सएप ट्रांसस्क्रिप्‍ट (WhatsApp conversations of TV anchor Arnab Goswami) को लेकर सियासत तेज हो गई है. पुलवामा में फरवरी 2019 में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकी हमले (Attack on a security convoy in Pulwama) के खिलाफ जवावी कार्रवाई के लिए बालाकोट एयरस्‍ट्राइक (Balakot air strike) से संबंधित चेट को लेकर विपक्ष जांच की मांग कर रहा है. यह ट्रांसस्क्रिप्‍ट रेटिंग घोटाले में मुंबई पुलिस की ओर से पेश चार्जशीट का हिस्‍सा है जिसमें अर्नब गोस्‍वामी के रिपब्लिक टीवी और दो अन्‍य टीवी चैनलों पर TRP या टेलीविजन रेटिंग प्‍वाइंट्स में 'हेरफेर' का आरोप लगाया गया था. ‘रिपब्लिक टीवी' के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी और टेलीविजन रेटिंग एजेंसी BARC के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता के बीच हुई कथित बातचीत की ट्रांसस्क्रिप्‍ट में टीवी एंकर, बालाकोट स्‍ट्राइक के तीन दिन पहले यह कह रहे हैं कि 'कुछ बहुत बड़ा होगा.' बातचीत में उन्‍होंने यह भी कहा था कि यह 'सामान्‍य स्‍ट्राइक से भी बड़ा होगा.' 

No comments